कासगंज: नेता जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली शिक्षिका पर भड़के सपाई, कार्रवाई की मांग

आर्येंद्र सिंह

• 01:02 PM • 18 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके विरुद्ध एक शिक्षिका द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने पर सपा कार्यकर्ताओं में काफी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके विरुद्ध एक शिक्षिका द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने पर सपा कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. बता दें यूपी के कासगंज में एक शिक्षिका ने सोशल मीडिया पर नेता जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सपा नेताओं में गुस्सा पनप गया. सपा नेताओं ने शिक्षिका के खिलाफ अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें...

शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर सपा समर्थकों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. सपा नेताओं ने डीएम एसपी को ज्ञापन सौंपकर अभद्र टिप्पणी करने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

समाजवादी नेताओं ने बताया कि मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाली कासगंज के राजकीय इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका हैं. वह किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई. पोस्ट वायरल होने के बाद नेताजी के समर्थको में खासा आक्रोश फैल गया.

वहीं सपा नेताओं ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद हफीज गांधी ने बताया कि एक शिक्षिका ने नेता जी को लेकर गैर मर्यादित और गैर संसदीय टिप्पणी की थी. जिससे मैं समझता हूं कि समाजवादी पार्टी के ही नहीं बल्कि जो लोग नेता जी का सम्मान करते हैं उन सभी लोगों को आघात लगा है. इस सिलसिले में आज हम सब लोग एसएसपी साहब से मिले हैं और उन्हें ज्ञापन दिया है. इस घटना को लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एक शिक्षिका के खिलाफ ज्ञापन दिया है. आरोप है कि उन्होंने नेताजी के खिलाफ एक अभद्र टिप्पणी की है. इस मामले की जांच पड़ताल करा कर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी.

उन्नाव: फीस जमा न होने पर बच्चों को स्कूल के बाहर धूप में खड़ा कर पेपर नहीं देने दिया गया

    follow whatsapp