Uttar Pradesh News : बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के लिए काम करने वाले हुबलाल ने माफिया की मौत के बाद पुलिस को जानकारी दी कि उसके नाम पर अतीक गैंग ने जमीन रजिस्ट्री करवायी है. जिसके बाद पुलिस की जांच पड़ताल की. जांच में पता चला कि हुबलाल के नाम पर करीब 20 बीघा जमीन रजिस्टर है. वहीं प्रशासन ने सोमवार को इस जमीन की कुर्की की कार्रवाई की. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कुर्क का आदेश जारी किया. बता दें कि अतीक अहमद की इस अवैध संपत्ति की कीमत 12 करोड़ 42 लाख बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
अतीक के नौकर के नाम पर दर्ज थी 20 बीघा जमीन
मीडिया से बात करते हुये हुबलाल ने बताया कि, ‘उसके नाम पर 14 किसानों को डरा धमकाकर उनकी जमीन कौड़ियों के भाव पर उसके नाम करवा रजिस्ट्री करवा दी गयी थी. इसी कारण जब अतीक अशरफ की हत्या कर दी गयी तो कुछ दिनों बाद उसने हिम्मत करके पुलिस को अतीक की अवैध संपत्तियों की जानकारी दे दी.’ हालांकि उसके नाम पर कुल कितनी जमीनें है, उस बारे में उसको भी पता नहीं है. उसने पुलिस से अपील भी की है कि उसके नाम जो भी जमीनें मिलेंगी उसे वो सरकार को देना चाहता है जिसपर सरकार गरीबों के स्कूल,अस्पताल कुछ भी खोल दे.
किसानों के जमीन पर जबरन किया था कब्जा
हुबलाल ने बताया कि, ‘अतीक अहमद के कहने पर उसके गुर्गों ने जबरन शहर में रहने वाले गरीब किसानों और दलितों को डरवाकर उनकी जमीनों को उसके नाम पर रजिस्ट्री करवा दी थी.जिसके बारे में उसको ज्यादा जानकारी नहीं रहती थी.उसे जबरन ले जाकर सिर्फ उसके नाम पर जमीनों की रजिस्ट्री करवायी जाती थी. डर और मजबूरी की वजह से वो जाकर करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाता था. उसको तो अभी तक यह भी पता नहीं है कि उसके नाम पर कितनी और कहां कहां जमीने हैं.’
नौकर ने दी ये जानकारी
बता दें कि हुबलाल के नाम अतीक अहमद माफिया होने के साथ ही सांसद और विधायक भी था. जिस वजह से उसने दलितों की जमीन हड़पने के लिये हुबलाल का सहारा लिया. हुबलाल पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था. हुबलाल बेहद सीधा शांत और ईमानदार था जिस वजह से अतीक गैंग ने शहर से 60 किलोमीटर दूर लालापुर इलाके में रहने वाले हुबलाल के नाम पर जमीनों की रजिस्ट्री करवानी शुरु कर दी थी. हुबलाल दलित बिरादरी से आता था जिस वजह से एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के किसानों की कीमती जमीनों को हुबलाल के नाम पर रजिस्ट्री करवायी जाने लगी.
कौड़ियों के भाव ली गई थी जमीन
2015 में 14 दलित किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव हुबलाल के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी गयी.दलित किसानों की जमीन को हुबलाल के नाम पर इसलिये रजिस्ट्री करवाया गया जिससे कि बाद में कोई विवाद न खड़ा हो.माफिया 14 किसानों की कुल 16 संपत्तियों को हुबलाल के नाम करवाया था जो 5.0510 हेक्टेयर थी जो बीस बीघे जमीन बतायी जा रही है.अतीक अहमद के कहने का बाद उसका गैंग मेंबर असाद कालिया इन संपत्तियों को अतीक के करीबी विस्वसनीय नौकर हुबलाल के नाम पर रजिस्ट्री करवाने का काम करता था.फिलहाल अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के साथ मिलकर रंगदारी मांगने मारपीट करने धमकाने के मामले में पकड़े जाने के बाद से असाद कालिया नैनी सेन्ट्रल जेल में बंद है.
ADVERTISEMENT