Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफलता की खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है. देश के राजनेता, सिनेमा सितारे, वैज्ञानिकों से लेकर आमजन तक जश्न में डूबे हुए हैं. चंद्रयान-3 की खुशी में प्रशासनिक अधिकारी भी झूम रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मिर्जापुर डीएम दिव्या मित्तल चंद्रयाल-3 की लैंडिंग की खुशी में खुशी से चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं और जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाती हुई दिख रही हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि डीएम मिर्जापुर के ट्वीट पेज से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि दिव्या मित्तल किसी कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठी हैं. उनके सामने हजारों की संख्या में लोग बैठे हैं.
मोबाइल से देख रही थी चंद्रयाल की लैंडिंग
वीडियो में दिख रहा है कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के हाथ में मोबाइल है. वह मोबाइल में ही चंद्रयान-3 की लैंडिंग देख रही थी. तभी चंद्रयान-3 मिशन सफल हो जाता है. इसी दौरान डीएम मिर्जापुर दिव्या मित्तल जोर से चीख पड़ती हैं और भारत माता की जय के नारे लगाना शुरू कर देती हैं.
डीएम मिर्जापुर मंच से ही कहती हैं, “आज चंद्रयान मिशन सफल हो गया है. ये भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि है. भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला पहला देश बन गया है. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई हो. इसके बाद डीएम मिर्जापुर ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए.
बता दें कि मिर्जापुर डीएम दिव्या मित्तल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और डीएम दिव्या मित्तल की तारीफ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT