Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि अब्दुल्ला पठान (Abdullah Pathan) नामक यूट्यूबर ने पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. मगर अब अब्दुल्ला अपने इसी वीडियो की वजह से मुश्किलों में फंस गया है. बता दें कि पुलिस की वर्दी पहन रौब दिखाते हुए अब्दुल्ला के वीडियो पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
कौन है अब्दुल्ला पठान?
दरअसल, अब्दुल्ला पठान एक यूट्यूबर है. अब्दुल्ला अपने यूट्यूब चैनल पर आए दिन ऐसी ही वीडियो अपलोड करता है. बॉडीबिल्डिंग से लेकर दवा खाने का वीडियो वह अपलोड करता रहता है. उसके चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस बीच अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में अब्दुल्ला पुलिस की वर्दी पहन नारियल को अपने हाथों तोड़ता और अपनी ताकत का प्रदर्शन करता दिख रहा है.
पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुंदरकी थाने में आरोपी अब्दुल्ला पठान के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT