नाथ नगरी हो जाएगा बरेली शहर का नाम? सीएम योगी के पास पहुंची मांग, जानें उन्होंने क्या कहा

कृष्ण गोपाल यादव

13 Jul 2023 (अपडेटेड: 13 Jul 2023, 10:24 AM)

Bareilly News: हाल फिलहाल में देश और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों और कई शहरों के नाम बदले गए हैं. सबसे बड़ा उदाहरण तो इलाहाबाद…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: हाल फिलहाल में देश और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों और कई शहरों के नाम बदले गए हैं. सबसे बड़ा उदाहरण तो इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने का है. अभी भी यूपी के कई शहरों के नाम बदलने की समय-समय पर मांग होती रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की झुमका सिटी के नाम से प्रसिद्ध बरेली का नाम बदलने की भी मांग उठनी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि बरेली का नाम नाथ नगरी करने की मांग की गई है. ये मांग बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) से की है. बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सीएम योगी से बरेली का नाम नाथ नगरी करने की मांग की है. उनका कहना है कि लोग अब बरेली को नाथ नगरी के नाम से भी पुकारने लगे हैं. ऐसे में सरकार को बरेली का नाम नाथ नगरी रखना चाहिए. 

नाथ नगरी कॉरिडोर प्रोजेक्ट से हो रहा शहर के नाथ मंदिरों का विकास

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने बताया कि वह सीएम योगी को धन्यवाद देने के लिए गई थी. उन्होंने आगे कहा कि आज बरेली शहर में नाथ नगरी कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. इससे बरेली के प्रसिद्ध नाथ मंदिरों और बरेली शहर का विकास हो रहा है. इस प्रोजेक्ट से शहर शहर के मंदिरों को नई पहचान मिलने जा रही है. 

रश्मी पटेल ने आगे बताया, “इस संबंध में मैं बरेली का नाम बदलने का प्रस्ताव भी सीएम योगी के सामने रखा.” रश्मी पटेल के मुताबिक, सीएम योगी ने भी उन्हें नाम बदलने को लेकर भरोसा जताया है. उन्होंने आगे कहा कि  नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट होने के साथ-साथ आज बरेली को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का भी दर्जा मिला है, जिसका लाभ बरेली को हो रहा है और आज यहां विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं.

    follow whatsapp