Mukhtar Ansari News: गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मऊ सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के एक पुराने अपराधिक मामले में कोर्ट की कार्यवाहियों को पूरा करते हुए आगामी 18 अगस्त को फैसले की तारीख मुकर्रर की है. आपको बताते चलें कि अब्बास अंसारी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे हैं और विभिन्न अपराधिक मामलों में कासगंज की जेल में बंद हैं. उनके ऊपर मऊ, लखनऊ और गाजीपुर में कई अपराधिक मुकदमे कोर्ट में लंबित हैं, जिनमें ये मामला गजल होटल लैंड डील से जुड़ा हुआ है. गजल होटल माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम से खरीदा गया था, तब ये लोग नाबालिग थे और कस्टोडियन के रूप में उनकी मां अफ्शा अंसारी भी इस मुकदमें अब्बास और उमर के साथ दोषी हैं. बता दें कि अगर इस मामले में अब्बास को 2 साल से ज्यादा की सजा हो जाती है तो उनकी विधायकी भी जा सकती है.
ADVERTISEMENT
शासकीय अधिवक्ता समझाया पूरा केस
आपको बता दें कि गजल होटल लैंड डील मामले में सदर कोतवाली में धारा 420, 423, 465 ,467 ,468, 471, 474, 477ए,120 B, का मामला दर्ज हुआ था. शासकीय अधिवक्ता (क्रिमनल) नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि ‘अब्बास के नाबालिग होने के कारण यह मामला गाजीपुर की जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा था. जहां पर इनके द्वारा जमानत की अर्जी दी गई थी. लेकिन उसे 6 जून को निरस्त कर दिया गया, जिसके बाद अब्बास अंसारी ने 14 जून को जिला जज के यहां अपील की थी. यह मामला पॉस्को कोर्ट को ट्रांसफर हुआ और फिर उसके बाद ये मामला पिछले दिनों गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर हुआ जिसपर जज ने सुनवाई पूरी करते हुए इस केस में अगली 18 अगस्त को फैसले की तारीख लगा दी है.’
मुख्तार की पत्नी और छोटा बेटा है फरार
गौरतलब है कि अब्बास अंसारी पहले से ही कासगंज जेल में बंद हैं. जबकि अब्बास की पत्नी चित्रकूट जेल में बंद हैं. पिता मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है और छोटा भाई ऊमर और मां अफ्शा अंसारी फरार हैं. दोनों के पीछे सूबे की पुलिस पड़ी हुई है.
मालूम हो कि गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके में बना गजल होटल गैरकानूनी तरीके से निर्माण किया गया था, उसपर बुल्डोजर एक्शन भी हो चुका है. अधिवक्ताओं और जानकारों का मानना है कि अब्बास अंसारी पर ये फैसला उनके ऊपर चल रहे आपराधिक मामलों में पहला फैसला होगा, जो गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट 18 अगस्त को सुनाएगी.
ADVERTISEMENT