Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गैंगरेप पीड़िता ने क्राइम इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गैंगरेप पीड़िता का आरोप है कि क्राइम इंस्पेक्टर ने मामले की जांच के नाम पर उससे अश्लील बातें की हैं. अब इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. इस मामले के सामने आते ही गैंगरेप पीड़िता के भाई ने एसपी से मिलकर क्राइम इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल एसपी ने ऑडियो के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
जांच कर रहा पुलिसकर्मी खुद बन गया अपराधी
गैंगरेप पीड़िता पुलिस के पास इंसाफ के लिए जाती है. लेकिन अगर पुलिसकर्मी ही उसके साथ जांच के नाम पर गलत करने लगे, तो आखिर पीड़िता कहां जाए? दरअसल कुछ ऐसा ही मामला यूपी के संभल से सामने आया है. दरअसल गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली किशोरी के साथ 4 महीने पहले पांच युवकों के द्वारा गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़िता के साथ हुई इस वारदात के बाद उसके पिता और दादी की मौत हो चुकी है.
गैंगरेप का मामला गुन्नौर कोतवाली में दर्ज किया गया था. यहां तैनात इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार मामले की जांच कर रहे थे. मगर अब अशोक कुमार जांचकर्ता की जगह अपराधी बन गए हैं और उनपर खुद जांच बैठ गई है. अशोक कुमार पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के साथ फोन पर मामले की जांच के नाम पर अश्लील बातें की. मामले की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी.
जांच में सही पाए गए आरोप
इसके बाद पीड़िता के भाई ने ऑडियो के साथ एसपी से मुलाकात की और मामले की शिकायत की. एसपी कुलदीप सिंह ने मामले की जांच गुन्नौर सर्कल के सीईओ आलोक सिद्धू को सौंपी. मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में आरोप सही पाए गए हैं. इसके बाद एसपी कुलदीप सिंह ने आलोक सिद्धू की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए जांच बैठा दी गई है.
क्या कहना है पुलिस का
इस पूरे मामले पर एएसपी श्रीशचन्द ने कहा, “गुन्नौर कोतवाली में तैनात अशोक कुमार के द्वारा फोन पर कहे गए आपत्तिजनक शब्दों के संदर्भ में एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ था. गुन्नौर सर्कल के क्षेत्राधिकार के द्वारा प्रस्तुत की गई आख्या के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है. इस घटना की अगली जांच मेरे द्वारा की जा रही है और साक्ष्य संकलन के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT