'दो लोगों के बीच दो गज की दूरी वाला नियम अभी भी लागू है क्या?' PM मोदी-CM योगी की फोटो पर अखिलेश ने लिए मजे

यूपी तक

• 09:49 AM • 23 Feb 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे.

UPTAK
follow google news

PM Modi-CM Yogi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. बता दें कि वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी का एक्शन मोड में दिखे. वह आधी रात को ही निरीक्षण करने सड़क पर निकल पड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं, पीएम मोदी और सीएम योगी की इन्हीं तस्वीरों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, "जनता पूछ रही है ऐसी जगहों पर क्या हम भी पैदल जा सकते हैं और फोटो खिंचवा सकते हैं? जनता ये भी जानना चाहती है कि क्या अभी भी ‘दो लोगों के बीच दो गज की दूरी’ वाला नियम लागू है या फिर ‘दो कदम पीछे चलने का’ नया नियम आया है?"

 

 

क्या है अखिलेश के बयान का मतलब?

बता दें कि अखिलेश यादव पूर्व में आरोप लगाते रहे है कि दिल्ली और लखनऊ के बीच सब ठीक नहीं है. यहां दिल्ली और लखनऊ का मतलब सियासी जानकार केंद्र सरकार और यूपी सरकार के रूप में निकालते हैं. ऐसे में फिर एक बार अखिलेश ने इसी ओर इशारा करते हुए कहा है,, "अभी भी ‘दो लोगों के बीच दो गज की दूरी’ वाला नियम लागू है या फिर ‘दो कदम पीछे चलने का’ नया नियम आया है?" अखिलेश के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनका इशारा इस ओर है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच सब ठीक नहीं है, इसलिए दोनों के बीच फासला देखने को मिला.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम ने ये कहा

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम योगी ने X पर कहा, "विकसित भारत’ के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी निरंतर दृढ़ता के साथ क्रियाशील हैं. उसी कड़ी में वह कल वाराणसी जनपद में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं. शिक्षा, सड़क, उद्योग, पर्यटन, वस्त्र और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी ये परियोजनाएं 'विकसित भारत' के 'विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना की सिद्धि में अत्यंत सहायक होंगी."

    follow whatsapp