Varanasi News: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सइंटिफक तरीके से ASI सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने की अनुमति दे दी है. आपको बता दें कि विवादित परिसर का सर्वे कराए जाने के आदेश के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.
ADVERTISEMENT
सनद रहे, चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की सिंगल बेंच ने सुनवाई पूरी होने के बाद 27 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. सुनवाई के दौरान आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने हलफनामा दिया था कि सर्वे से ज्ञानवापी परिसर को कोई नुकसान नहीं होगा.
ADVERTISEMENT