वाराणसी में नगर निगम चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मी बढ़ती चली जा रही है. इसी कड़ी में किन्नर समाज ने यह घोषणा कर दी है कि वह इस बार ना केवल मेयर, बल्कि बनारस के अलग-अलग वार्डों से पार्षद पद के लिए भी किन्नर प्रत्याशी मैदान में उतरेगा. किन्नर समाज के चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही यह दावा किया गया कि जनता के आशीर्वाद से वे जरूर जीतेंगी.
ADVERTISEMENT
किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर ने वाराणसी में मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि किन्नर समाज इस बार ना केवल वाराणसी से मेयर पद, बल्कि अलग-अलग वार्डों से भी नगर निगम का चुनाव लड़ेगा. इससे पहले किन्नर समाज की ओर से सभी वार्डों का सर्वे भी किया जा चुका है, जिसमें नाली और गली की सबसे ज्यादा समस्या है.
सलमान किन्नर ने बताया कि इसके अलावा महिलाओं की कहीं सुनवाई नहीं होती है, उसकी भी समस्या है. महिला मेयर होने के बावजूद वह नगर निगम में रोज नहीं आती है और अधिकारी जनसमस्या का समाधान भी नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि अब चुनाव सामने आ गया है तो नेता दर्जनों शिलान्यास कर रहे हैं. अगर ऐसा पहले हुआ होता तो जनता को दिक्कत ना हुई होती. इस बार किन्नर समाज के चुनाव जीतने पर सीधे जनता का राज नगर निगम में होगा. जिस तरह लोग एक-एक रुपए किन्नरों को बधाई देती है, उसी तरह एक-एक वोट देकर किन्नरों को विजई बनाकर नगर-निगम में भेजें.
वाराणसी: नाराज नाविक समाज कर सकता है निकाय चुनाव में बड़ा उलटफेर, कैंडिडेट उतारने का प्लान
ADVERTISEMENT