ज्ञानवापी विवाद: ASI ने सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए मांगा तीन हफ्ते का और समय

संजय शर्मा

• 07:49 AM • 28 Nov 2023

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय मांगा है. एएसआई ने कोर्ट में मोहलत…

UPTAK
follow google news

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय मांगा है. एएसआई ने कोर्ट में मोहलत बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. प्रार्थना पत्र में तीन और हफ्तों का समय मांगा गया है. जिला अदालत में दोपहर दो बजे के बाद प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें...

इससे पहले अदालत ने एएसआई को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए 28 नवंबर तक का समय दिया था.

हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने यूपीतक से बातचीत में कहा कि एएसआई ने तीन हफ्तों का समय और मांगा है. हम अदालत से कहेंगे जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी ये रिपोर्ट फाइल कराई जाए.

उन्होंने कहा कि लगता है कि एएसआई की रिपोर्ट अभी पूरी तरीके से तैयार नहीं है, लेकिन हिंदू पक्ष का वकील होने के नाते मैं पूरे सर्वे में मौजूद रहा हूं. 300 से ज्यादा ऐसे टूटे और खंडित मूर्तियां ,विग्रह और मंदिर से जुड़े साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें झूठलाना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि अभी वह वजूखाना है, जहां हमारे मुताबिक शिवलिंग मिला है. इसका सर्वे होना बाकी है. इसके अलावा व्यास के तहखाना के पास ही तीन और तहखाने मिले हैं, जो फाल्स दीवार से बंद है. हम यह भी मांग करेंगे कि उनका भी सर्वे होना चाहिए.

विष्णु जैन ने कहा कि हमने पहले ही इस बात की मांग की थी कि पूरे परिसर के साथ कथित तौर पर वजू खाने का भी सर्वे होनी चाहिए. एक दिसंबर को इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है. हमें उम्मीद है कि पूरे परिसर का सर्वे होगा और अदालत से हमें उसकी मंजूरी मिलेगी.

    follow whatsapp