Varanasi Crime News: वाराणसी में हुई नाबालिग छात्रा की हत्या का खुलासा करने का दावा शनिवार को पुलिस ने किया. पुलिस के अनुसार, छात्रा की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके कोचिंग के टीचर संजय कुमार पटेल ने ही की थी. आरोप है कि किशोरी और शादीशुदा कोचिंग टीचर के बीच संबंध बने थे, जिसके चलते लड़की प्रेग्नेंट हो गई थी. टीचर ने गर्भपात करने के बहाने किशोरी को कोचिंग बुलाया और कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को बोरी में भरकर ट्रेन के शौचालय के पास रखकर फरार हो गया. इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र में रहने वाली 10वीं की छात्रा अपने इलाके के ही संजय कुमार पटेल नामक टीचर के यहां कोचिंग में पढ़ती थी. हर रोज की तरह छात्रा बीते 19 फरवरी को घर से निकली तो जरूर लेकिन वापस नहीं लौटी. मामले की गंभीरता को समझते हुए परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी. हालांकि दो दिनों के बाद छात्रा का शव काशी इंटरसिटी एक्सप्रेस के शौचालय के पास बोरी में मिला, जिसकी पहचान परिजनों ने कर ली. हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई. इस मामले में क्राइम ब्रांच के अलावा सर्विलेंस की भी मदद ली गई और आज (15 मार्च) आरोपी कोचिंग टीचर संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने क्या बताया?
वाराणसी के गोमती जोन के एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि किशोरी और कोचिंग टीचर के बीच में संबंध बनने के बाद किशोरी प्रेग्ननेंट हो गई थी. ऐसे में आरोपी टीचर संजय पटेल ने डरकर पूरी प्लानिंग के साथ उसे रास्ते से हटाने का निर्णय कर लिया था. यही वजह थी कि आरोपी ने 19 फरवरी को कोचिंग सेंटर में ही गर्भपात करने के बहाने किशोरी को बुलाया. फिर मौका पाकर कोचिंग के पीछे ले जाकर छात्रा का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
एडीसीपी आकाश पटेल ने आगे बताया कि किशोरी की हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव को बोरी में भर दिया और फिर कोचिंग में पढ़ाने आ गया, ताकि किसी को शक ना हो. वारदात के अगले दिन आरोपी ने छात्रा के शव को मोटरसाइकिल पर रखकर ट्रेन के शौचालय के पास छोड़दिया. मगर बनारस स्टेशन पर पहुंचते ही शव की बात पता चल गई और किशोरी की पहचान हो गई. पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस ने सारे साक्ष्य भी जुटा लिए हैं. पुलिस टीम को 25000 रुपये इनाम राशि की भी घोषणा की गई है.
ADVERTISEMENT