वाराणसी में स्कूल वाले से रिश्वत मांगने के दोषी पाए गए IPS अनिरुद्ध, जानिए अब क्या होगा एक्शन

संतोष शर्मा

16 Jun 2023 (अपडेटेड: 16 Jun 2023, 07:28 AM)

IPS Anirudh Singh: उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, वाराणसी कमिश्नर ने जांच के…

UPTAK
follow google news

IPS Anirudh Singh: उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, वाराणसी कमिश्नर ने जांच के बाद घूस मांगने के मामले में आईपीएस अनिरुद्ध सिंह को दोषी माना है. बता दें कि अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक स्कूल संचालक से 20 लाख रुपए की घूस मांगते दिखे थे. इस वीडियो को स्कूल संचालक ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जो बाद में काफी वायरल भी हो गया था.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद अनिरुद्ध सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट से हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने मेरठ के एसपी ग्रामीण का पद भी संभाला. फिर यहां से उनका तबादला किया गया और उन्हें सीबीसीआईडी में एडिशनल एसपी का पद मिला. बता दें कि शुरूआती जांच में सिंह को दोषमुक्त कर दिया गया था, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद हुई जांच में वह दोषी करार दिए गए हैं. वहीं, जांच रिपोर्ट शासन के पास कार्रवाई के लिए भेजी गई है. साथ ही जांच रिपोर्ट में वृहद दंड की सिफारिश भी की गई है.

अब पूरा मामला भी जान लीजिए

ये बाद तब की है जब अनिरुद्ध सिंह वाराणसी के चैतगंज में ASP के पद पर तैनात थे. अनिरुद्ध सिंह की तरफ से कहा गया कि इसी दौरान सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं इस मामले में आरोपी पक्ष द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था. उसे ट्रैप करने के लिए ही ये पूरी बातचीत की गई थी. अनिरुद्ध का कहना है कि ये सभी बातें आलाधिकारियों के संज्ञान में थीं. बातचीत के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने 20 लाख की घूस मांगी थी.

 

    follow whatsapp