कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता के बीच सोमवार, 25 अक्टूबर को जनसभा करेंगे. वाराणसी के अराजीलाइन विकासखंड के राजातालाब इलाके के रिंगरोड के ठीक किनारे मेहंदीगंज गांव में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी दीवाली से पहले देश की जनता को ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का तोहफा देंगे.
ADVERTISEMENT
इस योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है. इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी. इसके अलावा, पीएम मोदी वाराणसी की जनता को 5189.06 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.
10 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की ‘किसान न्याय रैली’ के बाद पीएम की यह जनसभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसके तहत बीजेपी किसानों को ज्यादा से ज्यादा जुटाने की कोशिश कर रही है. इसके पहले पीएम मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आए थे और उन्होंने लगभग 1583 करोड़ रुपये की 280 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था.
वाराणसी के डीएम ने दी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी
पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में और जानकारी देते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी की ओर से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का अखिल भारतीय स्तर पर लोकार्पण होना है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पूरे देश के अस्पतालों और प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का इंफ्रास्ट्रकचर ठीक होगा. बकौल जिलाधिकारी, इसके साथ ही वाराणसी की लगभग 5189 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का भी लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों होगा, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योजना वाराणसी की एक तिहाई रिंग रोड की है.
बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने पार्टी लेवल पर तैयारियों के बारे में बताया कि पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 2 लाख से ऊपर लोग जनसभा में आएंगे और किसानों की भी भारी तादाद जुटेगी. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम लगभग ढाई घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. जनसभा के अलावा उनका और कोई कार्यक्रम नहीं है.
PM मोदी ने यूपी को सौंपे 9 नए मेडिकल कॉलेज, विस्तार से जानें पूरा प्रोजेक्ट
ADVERTISEMENT