Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कोर्ट परिसर के अंदर पुलिस की गजब की लापरवाही देखने को मिली जब कोर्ट में पेशी के दौरान लाया गया मुजरिम हथकड़ी तोड़कर वहां से भाग निकला. मुजरिम के भागते के दौरान उसने रोकने की कोशिश करने वाले सिपाही को धक्का भी दिया और दौड़कर भागते हुए कोर्ट के बाहर निकल गया. जब तक सिपाही संभल पाते हैं और उसका पीछा कर पाते तब तक में निकल चुका था और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
हथकड़ी तोड़कर फरार हो गया आरोपी
अपराधी की तलाश के लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और 15 थानों में चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि बड़ागांव के कुड़ी निवासी महफूज पुत्र सिराजुद्दीन (23) पर रामनगर के अम्बरीश कुमार सिंह ने 26 अगस्त को FIR कराई थी, जिसमें मोबाइल और सोने की चेन चोरी करने का आरोप लगाया था. आरोपी महफूज को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद सिपाही सुधाकर सिंह उसे पेशी पर लेकर वाराणसी कोर्ट आया था. आरोपी को एसीजेएम कोर्ट में वर्तिका शुभानंद के समक्ष पेश किया जाना था. सिपाही ने कोर्ट नंबर-7 तक पहुंचाया भी था.
आरोपी की तलाश जारी
पेशी की पुकार होने पर सिपाही सुधाकर सिंह ने कोर्ट की लॉकअप से निकालकर आरोपी को कोर्ट नंबर-7 तक पहुंचाया. इसी दौरान आरोपी गमछे के अंदर अपनी हथकड़ी को निकालने की कोशिश करता रहा और कोर्ट के गेट पर घुसते ही उसने हथकड़ी खोल ली. फिर सिपाही को अंदर धक्का देते हुए भाग निकला. मौके पर पहुंचे पुलिस के आराधिकारियों ने ड्यूटी कर रहे सिपाही सुधाकर सिंह से भी पूछताछ की लेकिन अभी उसे पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने उसके घर बड़ागांव में भी फोर्स तैनात कर दी गई है.
ADVERTISEMENT