ADVERTISEMENT
धर्म की नगरी काशी के आकाश में बुधवार, 17 नवंबर को हाॅट एयर बैलून उड़ते नजर आए.
दरअसल, वाराणसी जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से बुधवार को हॉट एयर बैलून फेस्टिवल शुरू किया गया. यह फेस्टिवल 19 नवंबर यानी देव दीपावली तक जारी रहेगा.
बैलून फैस्टिवल के बारे में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया, “इस बार देव दीपावली के दौरान सबसे बड़ा आकर्षण हॉट एयर बैलून रहेगा.”
उन्होंने बताया कि महिलाएं, कोरोना वॉरियर, निराश्रित बच्चों और स्ट्रीट वेंडर समेत अन्य लोगों के लिए सुबह के समय 45 मिनट की फ्लाइट का आयोजन किया गया है.
कमिश्नर ने आगे बताया, “फिलहाल यह एक प्रमोशनल इवेंट है और हम लोग प्रयासरत हैं कि काशी के लिए यह रेगुलर बन सके.”
पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 18-19 नवंबर की शाम को बैलून फेस्टिवल आम जनता के लिए खोला जाएगा, जिसके लिए 500/प्रति व्यक्ति टिकट रेट तय किया गया है.
बता दें कि ये बैलून मलेशिया, कनाडा, यूके समेत अलग-अलग जगहों से वाराणसी लाए गए हैं और इन्हें उड़ाने का काम भी इनके साथ आए विदेशी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT