1500 पन्नों में ज्ञानवापी का सच! सीलबंद रिपोर्ट पर भड़के हिंदू पक्ष के वकील, ये सब कहा

रोशन जायसवाल

18 Dec 2023 (अपडेटेड: 18 Dec 2023, 10:24 AM)

Varanasi News : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) आज यानी सोमवार को वाराणसी की अदालत में ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi News) की सर्वे रिपोर्ट दाखिल कर दी…

ज्ञानवापी केस में आया अपडेट.

ज्ञानवापी केस में आया अपडेट.

follow google news

Varanasi News : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) आज यानी सोमवार को वाराणसी की अदालत में ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi News) की सर्वे रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की गई है. एएसआई ने 1500 पन्नों की रिपोर्ट पेश की है. वाराणसी के जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पेश की गई है.रिपोर्ट लेकर एएसआई की टीम अपने वकील के साथ जिला जज कोर्ट में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

वादियों को दी जाएगी कॉपी

जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर को याचिकाकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी के साथ ASI रिपोर्ट की कॉपी भी दी जाएगी. हिन्दू पक्ष से सीनियर वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में दाखिल सील्ड रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है, कोर्ट में सील्ड रिपोर्ट दाखिल नहीं की जानी चाहिए. मालूम हो कि इससे पहले बीते 30 नवंबर को एएसआई को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तीसरी बार 10 दिन का अतिरिक्त समय अदालत ने दिया था. इसके साथ ही अदालत ने यह भी उम्मीद जताई थी कि ASI अब आगे और समय की मांग नहीं करेगा.

कोर्ट ने दिया था ये आदेश

गौरतलब है कि जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बीते 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर (सील वजूखाने को छोड़ कर) के सर्वे का आदेश एएसआई को दिया था. 24 जुलाई से एएसआई की टीम ने सर्वे का काम शुरू किया था. दो नवंबर को एएसआई ने अदालत को बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है.

    follow whatsapp