वाराणसी ज्ञानवापी विवाद: धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सेहत बिगड़ी

यूपी तक

• 03:03 PM • 05 Jun 2022

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग के दर्शन पूजन करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सेहत…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग के दर्शन पूजन करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सेहत बिगड़ गई है.

डायबिटीक बताए जा रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का शुगर लेवल 44 तक पहुंच चुका है. जिसके बाद उनके शिष्यों और अनुयायियों में उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की शिष्या साध्वी पूर्णाम्बा ने बताया कि ऐसा नहीं है कि स्वामी जिद पर अड़े हैं कि उन्हें ही प्रकट हुए शिवलिंग के दर्शन पूजन करने हैं, बल्कि कोई भी शिवलिंग का पूजन और भोग शुरू कर दे और उन्हें आश्वस्त कर दे.

साध्वी ने बताया कि स्वामी डायबिटीक के मरीज हैं और उनका शुगर लेवल 44 तक पहुंच आ गया है. उनकी सेहत में लगातार गिरावट जारी है.

उन्होंने कहा कि वह अन्न जल तब तक नहीं ग्रहण करेंगे जब तक प्रकट शिवलिंग की पूजा अर्चना नहीं हो जाती.

    follow whatsapp