कुर्सी से लुढ़का, जमीन पर गिरा और चली गई जान...रेस्टूरेंट में खाना खा रहे शख्स को आया हार्ट अटैक

रोशन जायसवाल

• 03:32 PM • 13 Feb 2024

पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ी हैं. कभी किसी की खेलते-खेलते जान चली जा रही है, तो कभी कोई बैठे-बैठे जान गंवा दे रहा है.

UPTAK
follow google news

Varanasi News : पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ी हैं. कभी किसी की खेलते-खेलते जान चली जा रही है, तो कभी कोई बैठे-बैठे जान गंवा दे रहा है. ऐसा ही एक मामला वाराणसी के जिला मुख्यालय के बाहर स्थित सैनिक ढाबा से आया है, जहां खाना खा रहे एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया. हार्ट अटैक आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

जमीन पर गिरा और चली गई जान

इसमें देखा जा सकता है कि कैसे शख्स खाना खा रहा है, तभी अचानक से वह जमीन पर गिर जाता है. जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी जान चली जाती है. मृतक की पहचान चांदमारी शिवपुर के निवासी राकेश अवस्थी के रूप में हुई है. राकेश पेशे से बिजली मैकेनिक था. बीते दिन शाम 7 बजे के करीब वह सैनिक ढाबा पर खाना खा रहा था. बगल में दो लोग आपस में बात कर रहे थे. तभी कुर्सी पर बैठे-बैठे राकेश को हार्ट अटैक आ गया. वह जमीन पर लुढ़क जाता है. जब तक लोग दौड़कर राकेश को उठाते हैं, उसकी मौत जाती है.

शख्स को आया हार्ट अटैक 

जिसके बाद ढाबा संचालक ने फौरन इसकी सूचना कचहरी पुलिस चौकी को दी. साथ ही राकेश के फोन से उसकी पत्नी को कॉल किया गया. हालांकि, राकेश को दीन दयाल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक राकेश अवस्थी पांच भाई, दो बहनों में चौथे नंबर पर थे. राकेश अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

    follow whatsapp