ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में मंगलवार को जिरह के दौरान मुस्लिम पक्ष ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद वक्फ की सम्पत्ति है और मस्जिद से सबंधित कोई भी सुनवाई करने का अधिकार सिर्फ वक्फ बोर्ड को ही है. बहस बुधवार को भी जारी रहेगी.
ADVERTISEMENT
मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता शमीम अहमद ने बताया कि उन्होंने जिला जज ए के विश्वेश की अदालत में दलील दी कि ज्ञानवापी मस्जिद वक्फ की सम्पत्ति है और मस्जिद से सम्बन्धित कोई भी सुनवाई करने का अधिकार सिर्फ वक्फ बोर्ड को ही है.
उन्होंने अदालत से कहा कि वर्ष 1992 में उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुबंध करके ज्ञानवापी परिसर स्थित एक हिस्से को पुलिस कंट्रोल रूम बनाया था. विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के समय भी उत्तर प्रदेश सरकार ने वक्फ से ज्ञानवापी मस्जिद की कुछ जमीन ली थी और उसके बदले में दूसरी जगह जमीन दी. इससे साबित होता है कि ज्ञानवापी मस्जिद वक्फ की ही संपत्ति है.
अहमद ने बताया कि बहस बुधवार को भी जारी रहेगी. कल भी मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें जारी रखेगा.
अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि वर्ष 1669 में बादशाह औरंगजेब का शासन था और औरंगजेब ने ज्ञानवापी में आलमगीर मस्जिद का निर्माण कराया था. आलमगीर मस्जिद देश में वक्फ की संपत्ति है इसलिए ज्ञानवापी भी वक्फ की संपत्ति है.
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन ने बताया कि मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता पूर्व में कही बातों को ही दोहरा रहे हैं.
यादव ने दावा किया कि मुस्लिम पक्ष ने अदालत में कहा कि 1669 में औरंगजेब की हुकूमत थी तो उसने मंदिर तोड़ कर मस्जिद बना दी.
उन्होंने कहा कि आज भारत पर ‘सनातनियों’ का शासन है तो मंदिरों को तोड़कर बनायी गयी मस्जिदों को भी सनातन धर्म के लोगों को सौंप दिया जाना चाहिए.
ज्ञानवापी केस: मुस्लिम पक्ष पर क्यों लगा 500 रुपये का अर्थदंड? वीडियो में विस्तार से जानिए
ADVERTISEMENT