AMU में छात्रों ने इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमलों का किया समर्थन? अब हुआ सख्त एक्शन

अकरम खान

• 05:16 PM • 09 Oct 2023

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग में इजरायल का विरोध किया और…

AMU में छात्रों ने इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमलों का किया समर्थन? अब हुआ सख्त एक्शन

AMU में छात्रों ने इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमलों का किया समर्थन? अब हुआ सख्त एक्शन

follow google news

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग में इजरायल का विरोध किया और फिलिस्तीन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान धार्मिक नारे भी लगाए गए. आरोप है कि इस दौरान भड़काऊ बयान भी दिए गए. अब AMU के छात्रों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और छात्रों को उनकी ये हरकत भारी पड़ गई है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल आरोप है कि AMU के छात्रों ने आतंकी संगठन हमास के आतंकी हमले को सही ठहराया था और इजरायल पर हमले का समर्थन किया था. छात्रों का विरोध-प्रदर्शन करते हुए कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी. भाजपा सांसद सतीश गौतम ने छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. अब पुलिस ने छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने लिया छात्रों के खिलाफ एक्शन

बता दें कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 4 नामजद छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस पूरे मामले पर एसपी सिटी मृगांग शेखर ने कहा कि, बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बिना अनुमति के अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया था, जिसकी पुलिस को सूचना मिली थी. अब पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

फिलिस्तीन का कर रहे थे समर्थन और लगा रहे थे धार्मिक नारे

दरअसल इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग में अभी तक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और कई हजार लोग घायल हैं. इस मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में भी हंगामा हुआ था. एएमयू में हजारों छात्रों ने इजरायल का विरोध किया था और फिलिस्तीन के समर्थन में जमकर नारे लगाए. आरोप है कि इस दौरान छात्रों ने हमास के आतंकी हमलों को भी सही ठहराया.

इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा धार्मिक नारे भी लगाए गए थे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, AMU स्टैंड फिलिस्तीन जैसे पोस्टर भी थे. इस दौरान छात्रों द्वारा अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए गए.

भारत ने दिया इजरायल का साथ

आपको ये भी बता दें कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत यूरोपियन देशों के साथ-साथ भारत ने भी आतंकवादी संगठन हमास के इजरायल पर हमले की निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर X पर पोस्ट भी किया है.

हमास ने इजरायली महिलाओं के साथ दिखाई बर्बरता

बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास ने यहूदियों के खास दिन पर अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया. हमास के कई आतंकवादी इजरायल में घुस गए और आम लोगों का कत्लेआम शुरू कर दिया. इस दौरान इजरायल महिलाओं को बंधक बनाया गया और उनके साथ क्रूरता की गई. इसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इस मामले ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है.

    follow whatsapp