बलिया: क्या भैंस ने सफेद बछड़े को दिया जन्म? देखने के लिए जुट रही भीड़, डॉक्टर ये बोले

अनिल अकेला

• 02:38 PM • 14 May 2022

बलिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भैंस ने गाय के बछड़े जैसा सफेद दिखने वाले पड़िया को जन्म दिया है. यह…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

बलिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भैंस ने गाय के बछड़े जैसा सफेद दिखने वाले पड़िया को जन्म दिया है.

यह वाकया बांसडीह तहसील क्षेत्र के बेरुआरबारी ब्लॉक के अंतर्गत असेगा गांव का है.

असेगा गांव के एक किसान की भैंस ने इस पड़िया को जन्म दिया है.

लोग भैंस के जन्मे सफेद दिखने वाले पड़िया को देख हैरत में पड़ गए हैं. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है.

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि भैंस ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, वह पूरी तरह से भैंस का ही बच्चा है.

    follow whatsapp