ADVERTISEMENT
बलिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भैंस ने गाय के बछड़े जैसा सफेद दिखने वाले पड़िया को जन्म दिया है.
यह वाकया बांसडीह तहसील क्षेत्र के बेरुआरबारी ब्लॉक के अंतर्गत असेगा गांव का है.
असेगा गांव के एक किसान की भैंस ने इस पड़िया को जन्म दिया है.
लोग भैंस के जन्मे सफेद दिखने वाले पड़िया को देख हैरत में पड़ गए हैं. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है.
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि भैंस ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, वह पूरी तरह से भैंस का ही बच्चा है.
ADVERTISEMENT