ADVERTISEMENT
बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. पर अब इसे दूर करने की कवायद जोर-शोर से चल रही है.
इसी क्रम में बांदा में प्रशासन ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले की 3 मृत नदियों और 75 तालाबो को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया.
75 तालाबों में 75 अधिकारियों के साथ 75 जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर इस काम की शुरुआत की.
यह अभियान बिल्हरका गांव में ‘गहरार नदी’ पर भी चला. मृत अवस्था में पहुंच चुकी इस नदी को जीवित करने के लिए डीएम अनुराग पटेल ने टीम के साथ खुद फावड़ा उठाया.
ADVERTISEMENT