बरेली: खेत पर काम करने गए 4 ग्रामीणों पर मगरमच्छ ने किया हमला, सभी घायल

बरेली में एक मगरमच्छ ने 4 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के गांव ठिरिया खेतल का…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

बरेली में एक मगरमच्छ ने 4 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है.

जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के गांव ठिरिया खेतल का यह मामला है.

ग्रामीणों का कहना है कि हमेशा की तरह इस बार भी गांव के लोग खेतों पर काम करने और मछली पकड़ने के लिए बहगुल नदी किनारे गए थे.

ग्रामीणों के मुताबिक, मछली पकड़ने के दौरान अचानक से नदी के पास के खेत से मगरमच्छ निकल आया और उसने गांव के 4 लोगों पर हमला कर दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस इलाके में मगरमच्छ देखे जा चुके हैं.

ग्रामीणों की मानें तो बरसात में खेतों में पानी आ जाने से बहगुल नदी से मगरमच्छ निकलकर सूखे में आ जाते हैं.

    follow whatsapp