पंक्चर बनाकर 6 लोगों का परिवार चलाती है, BA भी कर रही बिटिया, अब बनेगी ‘आगरा का गौरव’

अरविंद शर्मा

• 04:57 AM • 16 Dec 2021

धूम-3 फिल्म के एक गाने की पंक्ति ‘…अपने हाथों किस्मत लिखने आज चले हैं हम’ आगरा निवासी राजकुमारी नामक युवती पर एक दम सटीक बैठती…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

धूम-3 फिल्म के एक गाने की पंक्ति ‘…अपने हाथों किस्मत लिखने आज चले हैं हम’ आगरा निवासी राजकुमारी नामक युवती पर एक दम सटीक बैठती हैं.

आपको बता दें कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा राजकुमारी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते पंक्चर बनाकर छह लोगों के परिवार का भरण पोषण कर रही हैं.

राजकुमारी के इस जज्बे को देखते हुए उन्हें अब शहर की रोशनी नामक संस्था ‘आगरा का गौरव’ सम्मान प्रदान करेगी.

मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमारी सुबह 2 घंटे और शाम को 3 घंटे से ज्यादा पंक्चर की दुकान पर बैठती हैं.

राजकुमारी ने बताया, “पिता की तबीयत खराब रहती थी, इसी वजह से मुझे खुद ही पंक्चर की दुकान संभालनी पड़ी.”

    follow whatsapp