ADVERTISEMENT
कानपुर में बारिश के कारण हाल ही में लोगों ने तैरती और डूबती कारों को देखा था.
घरों और दुकानों में घुसे गंदा पानी और लबालब शहर को देखा था.
अब शहर के एक तीन मंजिले अपार्टमेंट के पिलर धंसने का मामला सामने आया है.
पिलर क्रैक भी हो रहे हैं जिससे किसी बड़ी अनहोनी से पहले ही पुलिस ने सारे फ्लैट खाली करा दिए हैं.
अपार्टमेंट के गेट पर ताला लगा दिया गया ताकि कोई उसमें न जा सके.
हैरत की बात ये है कि कानपुर के रतनलाल नगर स्थित तीन मंजिला दीप वाटिका अपार्टमेंट महज 19 साल पहले बना था.
इस अपार्टमेंट में 12 परिवार रहते हैं. सभी परिवार अपने जरूरी सामान लेकर रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर हैं.
बताया जा रहा है कि जब बिल्डिंग के पिलर धंसने लगे तो मकान का प्लस्टर टूटकर गिरना लगा.
ये सब होता देख रहवासियों में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने जरूरी सामान के साथ अपार्टमेंट से बाहर निकल गए.
पुलिस ने समय रहते सभी 12 परिवारों से अपार्टमेंट को खाली करा लिया. फिलहाल अपार्टमेंट के बाहर पुलिस का पहरा है.
कानपुर: महज 3 घंटे बारिश में तैरने लगी कारें, जलमग्न हुआ शहर, देखिए हाल
ADVERTISEMENT