ADVERTISEMENT
दिल्ली मेरठ हाईवे पर एक अप्रैल से टोल अदा करना होगा. अलग-अलग एंट्री पॉइंट के लिए अलग-अलग चार्ज फिक्स करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
दिल्ली के सराय काले खान एंट्री से हाईवे पर जाने वाले वाहन अगर रसूलपुर सिकरोद उतरेंगे तो यह दूरी 31 किलोमीटर है.
इसी तरह भोजपुर की दूरी 45 किलोमीटर है और मेन टोल प्लाजा काशी की दूरी 58.23 किलोमीटर है.
ऐसे में सराय काले खान से चढ़ने वाले यात्रियों को रसूलपुर उतरने पर 100 रुपये, भोजपुर के लिए 130 रुपये और काशी मेन टोल प्लाजा तक जाने के लिए 155 रुपये देने होंगे.
लाइट मोटर व्हीकल यानी कार, जीप और वैन के लिए रसूलपुर उतरने पर 165 रुपये, भोजपुर 210 रुपये और मेन टोल प्लाजा यानी काशीपुर उतरने पर 245 रुपये देने होंगे.
बस और ट्रक के लिए यह राशि रसूलपुर में 345 रुपये, भोजपुर में 435 रुपये और मेन प्लाजा यानी काशीपुर में 520 रुपये होगी.
इसी तरह एमपी थ्री व्हीलर को रसूलपुर के लिए 375, भोजपुर के लिए 475 और काशीपुर के लिए 500 रुपये टोल देना होगा.
ADVERTISEMENT