ADVERTISEMENT
वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन से पहले ही नमो घाट पर हुई फाइट का वीडियो वायरल हो गया है.
इस वीडियो में निर्माणाधीन नमो घाट पर कुछ पुरूष गार्ड्स के बीच एक युवती महिला गार्ड से फाइट कर रही है.
बताया जा रहा है कि पीएम विजिट को ध्यान में रखते हुए नमो घाट पर सिक्योरिटी का तगड़ा बंदोबस्त था.
चूंकि इस घाट का भी लोकार्पण होना था पर काम अधूरा रह जाने से इसे लिस्ट से हटा दिया गया था.
हालांकि नमो घाट के नाम से मशहूर हो रहे खिड़किया घाट पर एक युवती और महिला सुरक्षा गार्ड में हाथापाई हो गई.
दोनों की फाइट का वीडियो वहां मौजूद गार्ड्स ने बना लिया.
युवती पर महिला गार्ड को भारी पड़ता देख उसका फ्रेंड आया और समझा-बुझाकर वहां से ले गया.
मामले में किसी भी पक्ष से न ही कोई शिकायत हुई है और न ही एफआईआर दर्ज किया गया है.
ऐसी ही वायरल वीडियो से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें uptak.in पर
ADVERTISEMENT