ADVERTISEMENT
यूपी में बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया.
राजकोट से सियालदह डिवीजन के काशीपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 8 वैगन (कंटेनर) डीरेल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, इस मालगाड़ी में टाइल्स लोडिड थीं.
इस हादसे के दौरान रेल पटरी के साथ-साथ हाई टेंशन वायर भी क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे के बाद इस रूट पर तमाम ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. रेलवे ने इस रूट का ट्रैफिक वाया लखनऊ डिवीजन डाइवर्ट किया है.
मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि राहत और बचाव का काम शुरू होने के बाद इसे ठीक होने में कई घंटे लगेंगे. इसके बाद ही इस रूट पर यातायात बहाल हो पाएगा.
ADVERTISEMENT