ADVERTISEMENT
UP चुनाव 2022 में BJP के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत राज्य के 11 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है.
सिराथू में BJP उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने पराजित किया है. पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
योगी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली जिले की थानाभवन सीट पर SP समर्थित राष्ट्रीय लोक दल के अशरफ अली खान से चुनाव हार गए.
बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से पराजित हो गए.
योगी सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राम सिंह से पराजित हो गए.
राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सीट पर एसपी के अनिल कुमार से पराजित हो गए.
राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला को बलिया जिले की बैरिया सीट पर समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अंचल ने पराजित किया है.
बलिया जिले की ही फेफना सीट पर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संग्राम सिंह से पराजित हो गए.
समाजवादी पार्टी की उषा मौर्य ने फतेहपुर जिले की हुसैनगंज सीट पर BJP उम्मीदवार और राज्य सरकार के मंत्री रणवेन्द्र सिंह धुन्नी को पराजित कर दिया.
औरैया जिले की दिबियापुर सीट पर राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार यादव से चुनाव हार गए.
समाजवादी पार्टी उम्मीदवार माता प्रसाद पांडेय ने सिद्धार्थनगर जिले की इटवा सीट पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को हरा दिया.
ADVERTISEMENT