UP चुनाव: विकास दुबे के गांव बिकरू में सालों बाद ‘बेखौफ’ हो रहा मतदान, देखें तस्वीरें

रंजय सिंह

• 09:27 AM • 20 Feb 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में कानपुर के बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में बिकरू गांव में भी वोटिंग…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में कानपुर के बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में बिकरू गांव में भी वोटिंग हो रही है.

गौतलब है कि बिकरू गांव में विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यहां कई सालों लोग अपनी मर्जी से मतदान कर रहे हैं.

बिकरू में जब तक विकास जिंदा था, उसके ‘खौफ’ में कोई भी बगैर उसकी मर्जी के मतदान नहीं करता था, इसलिए प्रधान हो या जिला पंचायत सदस्य सब उसके ही चुने जाते थे.

    follow whatsapp