यूपी MLC चुनाव: SP से जीत गई पर बाहुबलियों से हार गई BJP, इन दो सीटों पर हुआ बुरा हाल

यूपी तक

• 07:40 AM • 12 Apr 2022

उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के लिए 27 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे मंगलवार, 12 अप्रैल को जारी किए गए. 27 सीटों में से 24…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के लिए 27 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे मंगलवार, 12 अप्रैल को जारी किए गए.

27 सीटों में से 24 पर बीजेपी का जलवा रहा. समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. मगर सूबे की दो सीटें ऐसी रहीं, जहां बीजेपी को बाहुबलियों ने शिकस्त दी.

बता दें, वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्ण सिंह ने बीजेपी के सुदामा पटेल को हराया. अन्नपूर्ण को चुनाव में 4234, जबकि सुदामा पटेल को महज 170 वोट ही मिले.

वहीं, प्रतापगढ़ सीट पर बाहुबली नेता और जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी के अक्षय प्रताप सिंह ने बीजेपी के हरी प्रताप को मात दी.

    follow whatsapp