ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है.
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा में 1285 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित हुए हैं.
इस परीक्षा में कुल 5957 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. एसडीसएम और डिप्टी एसपी समेत 623 पदों के लिए मेंस परीक्षा आयोजित हुई थी.
23 मार्च से 27 मार्च 2022 के बीच लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी.
न्यूनतम अर्हता मानक ना पूरा करने के चलते नियत अनुपात में अभ्यर्थी सफल घोषित नहीं हुए हैं.
पीसीएस मेंस का रिजल्ट आयोग के कार्यालय सूचना पट्ट पर लगाया गया है.
आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं.
परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक-कटऑफ की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी होंगे.
प्राप्तांक और कटऑफ अंकों के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं.
यूपी के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा.
साक्षात्कार के लिए आयोग द्वारा अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी.
ADVERTISEMENT