अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश की अनेक जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है.
ADVERTISEMENT
इस बीच कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने यूपीतक से खास बातचीत की है. जब अजय राय से पूछा गया कि क्या वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगे तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने जय सियाराम के नारे लगाते हुए कहा कि वह अयोध्या जरूर जाएंगे.
22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश भर के हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने विभिन्न विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को भी निमंत्रण दिया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 6000 से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है.
अयोध्या में राम मंदिर को दर्शाने वाले विशाल पोस्टर लगाए गए
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी राम मंदिर और नए हवाई अड्डे की छवियों वाले विशाल पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर अयोध्या को ‘‘मर्यादा, धर्म और संस्कृति’’ का शहर बताने संबंधी संदेश लिखे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को नए हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. उनका हवाई अड्डे से स्टेशन तक एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है. अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे. स्टेशन की नई इमारत के सामने और स्टेशन रोड के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.
ADVERTISEMENT