UP Political News: उत्तर प्रदेश के सत्ता के गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला हो गया है. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी में रालोद को 7 सीटें देगी. इसका मतलब साफ है कि रालोद यूपी में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी के बीच हुई मुलाकात के बाद यह फैसला हुआ है.
ADVERTISEMENT
RLD ने मांगी थीं 12 सीटें?
ऐसी चर्चा है कि रालोद ने गठबंधन के तहत 12 सीटों की मांग की थी. मगर सूत्रों का कहना है कि 7 सीटों पर आपसी सहमति बन गई है. गौरतलब है कि 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के हिस्से के रूप में रालोद ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. मगर रालोद सभी सीटों पर भाजपा से हार गई थी और उसने 1.69% वोट शेयर हासिल किया था.
रालोद ने मांगी थीं ये 12 सीटें
सूत्रों के अनुसार, रालोद ने कैराना,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, मथुरा और बागपत सीटों की मांग की थी.
मालूम हो कि आरएलडी ने पिछले साल के यूपी विधानसभा चुनावों में कुल 403 सीटों में से 33 पर चुनाव लड़ा था और 2.85% वोट शेयर के साथ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. खतौली उपचुनाव में एक जीत के साथ इसकी संख्या फिलहाल 9 हो गई है.
गठबंधन के बाद सपा चीफ ने X पर कहा, “राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!”
अखिलेश के पोस्ट पर जयंत ने कहा, “राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!”
कांगेस और सपा के बीच क्या चल रहा?
अभी फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि यूपी में सपा और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. मगर सूत्रों के हवालों से पता चला है कि यूपी में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत 23 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस ने यूपी में सपा को उन 23 सीटों की लिस्ट सौंपी है, जिनपर वह लड़ना चाहती है. इन 23 सीटों को कांग्रेस ने दो पार्ट में बांटा है. पहले पार्ट में 14 सीटों को ‘A’ कैटेगरी में रखा गया है. वहीं, बाकी 9 सीटों को ‘B’ कैटिगरी में डाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की इस सूची को प्रियंका गांधी, अजय राय, अविनाश पांडेय समेत अन्य नेताओं ने मिलकर तैयार किया है.
कांग्रेस ने की 23 में इन सीटों की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने सहारनपुर/बिजनौर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, वाराणसी, फर्रुखाबाद, महराजगंज, बाराबंकी, कानपुर सीटों की मांग की है. ऐसी चर्चा है कि सहारनपुर या बिजनौर सीट से कांग्रेस इमरान मसूद को टिकट दे सकती है. फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद और महराजगंज सीट से सुप्रिया श्रीनेत चुनाव मैदान में उतर सकती हैं.
(अभिषेक मिश्रा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT