आज झांसी जा रहे अखिलेश यादव, जेल में बंद सपा के इस नेता से करेंगे मुलाकात

UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 26 दिसंबर को झांसी के दौरे पर रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार,…

UPTAK
follow google news

UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 26 दिसंबर को झांसी के दौरे पर रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, सपा चीफ अखिलेश यादव यहां झांसी जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात करेंगे. इसी के साथ अखिलेश झांसी में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से भी मिलेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश एक हफ्ते पहले कानपुर जेल में इरफान सोलंकी से भी मिलने गए थे.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे झांसी पहुंचेंगे. इसके बाद वह सीधे जेल जाकर अपनी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात करेंगे. खबर है कि दीप नारायण सिंह यादव से मिलने के बाद अखिलेश उनके परिजनों से घर भी जाएंगे.

जेल में बंद इरफान सोलंकी से अखिलेश ने की थी मुलाकात

आपको बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जेल में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की थी. मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के दौरान सपा विधायक ने पुलिस प्रशासन पर साजिश के तहत उन्हें फंसाने का आरोप लगाया था.

अखिलेश से मुलाकात के बाद बदल दी गई थी सोलंकी की जेल

गौरतलब है कि अखिलेश यादव द्वारा मुलाकात करने के बाद विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर जेल से महाराजगंज की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. बता दें कि कानपुर जेलर ने कानपुर जेल में सपा विधायक इरफान सोलंकी की सुरक्षा को खतरा बताते हुए उन्हें यहां से ट्रांसफर करने की अपील की थी. उसी अपील पर शासन ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज की जेल में भेज दिया है.

कानपुर: बलवंत की पत्नी ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, कहा- छोटी बहन को न्याय दिलाइए

    follow whatsapp