UP: अखिलेश यादव ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, याद दिलाई पुरानी जरूरतें

अमित तिवारी

• 11:33 AM • 01 Jan 2023

Uttar Pradesh News: नये साल के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं मुलाकात की. सपा कार्यकर्ताओं…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: नये साल के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं मुलाकात की. सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के रणनीति पर चर्चा की. वहीं मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख ने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर उनपर पलटवार किया है और साथ ही भाजपा पर जमकर हमला किया.

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय विचारधारा नहीं है, राहुल गांधी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया. उन्होंने, राहुल गांधी को कांग्रेस की पुरानी जरुरतों का भी याद दिलाया.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. नेताजी के समय पर कई प्रदेशों में विधायक रहे हैं. मुझे याद है मध्यप्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनना था, तब सबसे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक को ढूंढ रहे थे. मुझे याद है तब समाजवादी पार्टी ने उनको समर्थन दिया था. उसी समर्थन से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी.महाराष्ट्र में भी समाजवादी पार्टी के विधायकों का सहयोग समर्थन मांग रहे थे. नेताजी ने कई बार लोकसभा की सीटों पर राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों को हमेशा समर्थन देकर जिताया है.

वहीं भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है, न्याय नहीं मिल पा रहा है, सत्ता में बैठे हुए लोग इस नए वर्ष पर संकल्प लें कि महंगाई कम करेंगे. बेरोजगारी के लिए रास्ते निकालेंगे और गरीब को न्याय मिल सके.

वहीं आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार की नियत कभी साफ नहीं रही है. सरकार ने जानबूझकर कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट किया है. आरक्षण के मुद्दे पर आयोग का जो गठन है, उसका कहना है 6 महीने में रिपोर्ट देंगे. कर्नाटक का पुराना अनुभव बताता है कि 2 वर्ष से अधिक का समय लगा था इस तरीके आयोग ने रिपोर्ट भेजी थी. सरकार जानती है कि जनता उनसे नाराज है, इसलिए चुनाव नहीं कराना चाहते हैं. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के सवालों पर चुनाव से भागना चाहती है. स्मार्ट सिटी में कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं, खुली नालियां चल रही है. भाजपा इन मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती.

UP School News: कड़ाके की ठंड से कांपा यूपी…इस जिले में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल

    follow whatsapp