‘बीजेपी ने गुंडे भेजे…याद रहे दिन सबका बदलता है’, लखनऊ में विरोध के बाद बरसे अखिलेश यादव

सत्यम मिश्रा

28 Jan 2023 (अपडेटेड: 08 Feb 2023, 02:21 PM)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शनिवार के दिन लखनऊ में विरोध का सामना करना पड़ा. डालीगंज में गोमती किनारे हो रहे मां…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शनिवार के दिन लखनऊ में विरोध का सामना करना पड़ा. डालीगंज में गोमती किनारे हो रहे मां पितांबरा 108 महायज्ञ में पहुंचे अख‍िलेश यादव को बीजेपी युवा मोर्चा ने काले झंडे द‍िखाकर जमकर नारे बाजी की. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए. ज‍िसके बाद अख‍िलेश भाजपा पर भड़क उठे. अखि‍लेश ने कहा क‍ि बीजेपी हमे मंद‍िर जाने से भी रोकती है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने इसे लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. सपा अध्यक्ष ने कहा है कि मैं यहां मां पीतांबरा के यज्ञ में शामिल होने के लिए आया. लेकिन इससे बीजेपी से जुड़े लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे यहां बुलाया, उनको अब बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से धमकी मिल रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यहां गुंडे भेजे थे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने गुंडे इसलिए भेजे थे जिससे मैं कार्यक्रम में न पहुंच पाऊं. अखिलेश यादव ने कहा कि अभी भी गुंडे मेरे पीछे घूम रहे हैं लेकिन हम समाजवादी लोग हैं. गुंडों से घबराने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग दलित हम सबको शुद्र मानते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को इस बात की तकलीफ है कि हम गुरु और संतों से आशीर्वाद लेने क्यों जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग याद रखें समय बदलता है और जब बदलेगा तो उनको भी पता चल जाएगा कि ऐसी ही व्यवस्था उनके लिए भी होगी.

वहीं सपा के दफ्तर में स्वामी प्रसाद मौर्य से हुई. अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य से कुछ ही देर पहले हुई मुलाकात को लेकर सवाल के भी जवाब दिए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को मैंने कहा है कि वे जाति आधारित जनगणना को लेकर आंदोलन में वे आगे बढ़ें. हालांकि, अखिलेश यादव ने रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कुछ नहीं कहा.

रामचरित मानस पर बयान के बाद अखिलेश ने किया स्वामी प्रसाद मौर्य को तलब, हुई ये बात, जानें

    follow whatsapp