समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. इस दौरान वह कन्नौज के सिद्ध पीठ माता फूलमती देवी मंदिर पहुंचे. मंदिर में चल रहे श्रीराम कथा में सपा प्रमुख सम्मिलित हुए और संतों का आशीर्वाद भी लिया. अखिलेश यादव ने पंगत में बैठकर प्रसाद भी चखा.
ADVERTISEMENT
बता दें कि कन्नौज में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जब अखिलेश यादव ने की थी तब सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर के आशीर्वाद से ही किया था. वहीं 2024 को देखते हुए एक बार फिर इसके कयास लगने लगे.
कन्नौज से 2024 का चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने एक बार फिर सिद्ध पीठ माता फूलमती देवी मंदिर पहुंचकर चुनाव लड़ने की सर गर्मियों को तेज कर दिया है. अखिलेश यादव मंगलवार को अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान मकरंद नगर स्थित सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर अचानक पहुंच गए. जहां पर श्रीमद् राम कथा का आयोजन किया गया है. वहीं मंगलवार को कथा का समापन का दिन था. अखिलेश यादव के द्वारा मंदिर परिसर पंडाल में मौजूद माताओं का अभिवादन करते हुए मंदिर में प्रवेश किया. जहां पर सबसे पहले उन्होंने माता फूलमती देवी के आगे माथा टेका और उनकी पूजा अर्चना की.
इसके पश्चात मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा मैं मौजूद संतों का भी सम्मान किया. मंदिर कमेटी के द्वारा भी अखिलेश यादव का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया.
अखिलेश यादव ने मंदिर परिसर में ही संतो के साथ बैठकर भंडारे का प्रसाद भी चखा. इस बीच उन्होंने मंदिर परिसर में मीडिया कर्मियों से बात की. उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत करने का जिक्र करते हुए बताया कि माता के आशीर्वाद लेने के बाद ही उनका सफर शुरू हुआ था. अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने को लेकर किए गए सवाल पर ज्यादा तो कुछ स्पष्ट नहीं कहा. लेकिन इशारों में यह जरूर कहा कि मैं लड़ना चाहता हूं आगे पार्टी फैसला लेगी.
UP: सपा-भाजपा में ट्विटर वार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, सपा ने बदली रणनीति
ADVERTISEMENT