आजमगढ़ के आतंकी से जोड़ा तो अखिलेश ने अनुराग ठाकुर को याद दिलाया गाड़ी वाला पुराना किस्सा

यूपी तक

• 08:55 AM • 20 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज के तहत रविवार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान जारी है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज के तहत रविवार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान जारी है. वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जसवंतनगर विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता की.

यह भी पढ़ें...

प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस को लेकर आरोप लगाए जाने पर एसपी चीफ ने कहा,

“जहां तक सवाल अनुराग ठाकुर का है, वो मंत्री हैं. जिस समय की घटना हुई होगी ब्लास्ट, उसी के आसपास हम और वो एक गाड़ी में बैठकर के टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग के लिए डिफेंस ऑफिस गए थे. अगर मैं आतंकवादी हूं, तो वो भी आतंकवादी होंगे. ये बात आप पूछिए उनसे कि क्या वे एक गाड़ी में मुझे बैठाकर के, नीरज शेखर को और खुद टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग के लिए डिफेंस ऑफिस में लेकर गए थे कि नहीं गए थे.”

अखिलेश यादव

आपको बता दें कि शनिवार को अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा था, “ये जो मिस्टर समाजवादी पार्टी हैं, इनके परिवार का अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के साथ सीधा कनेक्शन है और सीधा कनेक्शन समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ भी है. इसपर अखिलेश जी से मैं जवाब चाहता हूं, उनकी चुप्पी क्यों है? कोर्ट के निर्णय के बाद भी उनकी चुप्पी क्यों है?”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ने कहा था, “वही हवा है, वही सपा है. दंगाइयों का हाथ, आतंकियों का साथ. एसपी ने आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाने के काम किया है.”

अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर CM योगी बोले- ‘सपा का हाथ, आतंकवादियों के साथ’

    follow whatsapp