Akhilesh Yadav News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में कांग्रेस द्वारा निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि कर्नाटक का नतीजा भाजपा की नकारात्मक और सांप्रदायिक राजनीति के ‘अंतकाल’ का संदेश दे रहा है. आपको बता दें कि आज यूपी निकाय चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं और इनमें सपा का कुछ खास प्रदर्शन होता दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बावजूद कर्नाटक में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर अखिलेश खुश नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
कर्नाटक चुनाव के रुझानों पर अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नए सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के खिलाफ शख्त जनादेश है.”
कर्नाटक में हमारी जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है: कांग्रेस
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद कहा कि राज्य में उसकी जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार हुई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनाव अभियान को प्रधानमंत्री मोदी पर जनमत संग्रह के रूप में तब्दील कर दिया था, लेकिन उसके इस प्रयास को जनता ने ठुकरा दिया.
ADVERTISEMENT