अखिलेश यादव ने PM मोदी-CM योगी को लेकर कसा तंज, बोले- जिसने हराया उसे हटा नहीं पा रहे

यूपी तक

• 04:48 PM • 30 Jul 2024

Akhilesh Yadav News: सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की कथित अंदरूनी खींचतान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए मंगलवार को कटाक्ष किया.

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

follow google news

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित अंदरूनी खींचतान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए मंगलवार को कटाक्ष किया. अखिलेश यादव ने लोकसभा में तंजिया लहजे में कहा, "जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं."

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि सपा प्रमुख ने पिछले दिनों भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री के साथ बैठक से संबंधित एक वीडियो का हवाला देते हुए तंज कसा, "जबसे उत्तर प्रदेश में हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है. वह वीडियो देखा आपने, कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है." अखिलेश ने  यादव ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के साथ नोकझोंक के दौरान प्रधानमंत्री का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सदन में कहा, "आप अपने आप को ताकतवर कहते थे, लेकिन जिसने (लोकसभा चुनाव में) हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं."

 

 

क्या भाजपा सच में सीएम योगी को पद से हटा देगी?

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के भविष्य को लेकर भी बातें होने लगी हैं. इस मसले पर यूपी भाजपा चीफ पहले ही सफाई दे चुके हैं.  भूपेंद्र चौधरी ने अपनी तरफ से सारी अटकलें खत्म करने की पूरी कोशिश की है. राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा था, 'BJP एक लोकतांत्रिक दल है. सबको अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार है." इस दौरान पत्रकारों ने साफ पूछा कि इस वक्त यूपी में सीएम बदलने की चर्चा है. इस सवाल के जवाब पर भूपेंद्र चौधरी ने बिल्कुल साफ कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने निगेटिव एजेंडा चलाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है.

    follow whatsapp