अमेठी में एक बार फिर भगवा लहराएंगी स्मृति ईरानी? 2024 को लेकर सर्वे में सामने आई बड़ी जानकारी

यूपी तक

26 Dec 2023 (अपडेटेड: 26 Dec 2023, 12:54 PM)

Uttar Pradesh News : देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सियासी दलों के बीच उठापटक शुरू हो गई है. ऐसे में…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सियासी दलों के बीच उठापटक शुरू हो गई है. ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में किस पार्टी के झोले में कितनी सीट आएगी. इस बीच एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें...

सर्वे में सामने आई ये बात

ओपिनियन पोल में 80 लोकसभा सीटों वाले राज्‍य यूपी में भाजपा को अपने दम पर 73 से 75 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इस ओपिनियन पोल में ये भी बात निकलकर सामने आई है कि अमेठी से सांसद केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) क्या एक बार फिर से बाजी मारेंगी?

अमेठी में कौन मारेगा बाजी?

बता दें कि एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार अमेठी (Amethi Loksabha Seat) से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बाजी मार सकती हैं. एबीपी न्यूज-सी वोटर के हालिया सर्वे की माने तो स्मृति ईरानी अमेठी से बड़े अंतर से आगे हैं.

कांग्रेस के अभेद्य दुर्ग में लगी थी सेंध

बता दें कि 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने शिकस्त देकर गांधी परिवार के अभेद्य दुर्ग माने जाने वाले अमेठी में भगवा फहरा दिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी अमेठी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी से 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे.

2019 में यूपी में कैसे रहे थे नतीजे?

बता दें कि साल 2019 में भी उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी लहर चली थी. इस दौरान एनडीए ने कुल 64 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था. दूसरी तरफ मैदान में अखिलेश और मायावती का सपा-बसपा गठबंधन था. मगर ये गठबंधन भी भाजपा की लहर को रोक नहीं पाया. साल 2019 में बसपा को 10 तो वहीं सपा को 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी. तो वहीं कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली लोकसभा सीट पर ही जीत हासिल की थी. यहां तक की राहुल गांधी अपनी अमेठी लोकसभा सीट भी हार गए थे.

    follow whatsapp