Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लेकसभा सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं विपक्षी गठबंधन ‘INDIA‘ भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के जीत का रथ रोकना चाहता है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट की काफी चर्चा है. इसकी वजह है फूलपुर सीट से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने खबर. वहीं, इस सीट से इंडिया गठबंधन की एक बड़े विपक्षी नेता की भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. ये नाम किसी और का नहीं बल्कि खुद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का है.
ADVERTISEMENT
क्यों है नीतीश की फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा?
बता दें कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू उत्तर प्रदेश के फूलपुर से सांसद रहे हैं. उन्होंने साल 1952, 1957 और 1962 में वहां से लगातार तीन आम चुनावों में जीत दर्ज की थी. वहीं, प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी समुदाय की बड़ी आबादी है और नीतीश कुमार इस जाति से आते हैं. वहीं जेडयू के नेताओं का मानना है कि उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार की मौजूदगी विपक्ष को यूपी में बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन बनाने में मदद मिलेगी.
क्या प्रियंका लड़ेंगी फूलपुर से चुनाव?
इस बीच फूलपुर लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी का अपना पहला चुनाव लडने की अटकलें तेज हो गई हैं. आपको बता दें कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के नाम से एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर में लिखा रहा, “उम्मीद की आंधी, प्रियंका गांधी.”
ऐसी खबर है कि आंतरिक सर्वे के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी का यह पोस्टर लगाया है. पोस्टर में फूलपुर जीरो किलोमीटर का साइन बोर्ड बना हुआ है, जो चर्चा का केंद्र. इस पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की भी तस्वीर है. बता दें कि प्रयागराज अल्पसंख्यक वर्ग और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के शहर अध्यक्ष की तरफ से पोस्टर लगाया गया है.
फूलपुर के अलावा इस सीट पर भी हैं अटकलें
सियासी जानकारों की मानें तो कांग्रेस पार्टी ने फूलपुर सीट के अलावा वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी को लेकर एक आंतरिक सर्वे कराया है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि प्रियंका गांधी अगर फूलपुर से 2024 का चुनाव लड़ती हैं तो उनके लिए यह बेहतर साबित हो सकता है. आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं.
ADVERTISEMENT