अयोध्या रेप केस: आरोपी सपा नेता मोईद खान पर बुलडोजर एक्शन के बीच संजय निषाद ने रोते हुए ये कहा

यूपी तक

03 Aug 2024 (अपडेटेड: 03 Aug 2024, 02:19 PM)

UP News: अयोध्या में नाबालिग बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने उत्तर प्रदेश की सियासत को हिला कर रख दिया है. प्रशासन आरोपी सपा नेता के खिलाफ बुलडोजर एक्शन ले रही है तो दूसरी तरफ घटना को लेकर संजय निषाद फूट-फूट कर रोए हैं.

Ayodhya Rape Case

Ayodhya Rape Case

follow google news

UP News:  अयोध्या में नाबालिग बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने उत्तर प्रदेश की सियासत को हिला कर रख दिया है. दरअसल ये पूरा मामला 2 महीने पहले का है और इस गैंगरेप का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता मोईद और राजू खान पर लगा है. आरोप है कि इन दोनों ने नाबालिग बच्ची का गैंगरेप करके उसकी वीडियो भी बना ली. आरोप ये भी है कि मामले को दबाने के लिए सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा पीड़िता से मिलने अस्पताल भी पहुंच गए. इस दौरान पीड़िता और उसके परिवार को सुलह नहीं करने पर धमकी भी दी. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब इस मामले में बुलडोजर एक्शन भी हो रहा है. आरोपी सपा नेता मोईद खान की संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन किया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद अब इस घटना पर बिलख पड़े हैं. 

फूट-फूट कर रोने लगा संजय निषाद

अयोध्या मामले पर बात करते हुए संजय निषाद ने कहा, अखिलेश यादव का पीडीए झूठा है. हम निषाद समाज की बात उठाते हैं. पीड़िता नाबालिग है. उसके साथ अत्याचार हुआ है. मगर पीडीए का नारा देने वाले इस घटना पर चुप हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘अयोध्या की जीत पर हमेशा अपनी पीठ थपथपाने वाले आज चुप हैं, लगता है कि इन्हीं अपराधियों के सहारे उनकी जीत हुई है. सपा और कांग्रेस अपराधी को बचा रहे हैं. सपा ने उसे अभी तक पार्टी से भी नहीं निकाला है. अपराधी के खिलाफ अभी तक सपा की तरफ से कोई बयान भी नहीं आया है. मगर ये लोग पीडीए की बात करते हैं.’

संजय निषाद ने आगे कहा,

जब तक मैं अपराधी को फांसी नहीं दिलवा दूंगा, मैं पीड़िता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. इस दौरान उन्होंने रोते हुए कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि अत्याचारी या अपराधी का कोई साथी नहीं होता है. मैं सपा के दफ्तर के बाहर धरना दूंगा. अयोध्या सांसद ने अपराधियों के लिए पैरवी की है. पीड़िता मासूम है. अब उसका क्या होगा और वह कहां जाएगी? मेरी समाज से अपील है कि ऐसे लोगों के खिलाफ उठे और लड़ाई लड़े.

अयोध्या में आखिर हुआ क्या था?

मिली जानकारी के मुताबिक,  अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी संचालित करने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था.  पुलिस ने बताया कि मोईद और राजू खान ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया. 

बताया जा रहा है कि इस घटना के बारे में तब पता चला जब मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. अब इस घटना को लेकर भाजपा, सपा पर हमलावर हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य आरोपी सपा नेता है.

    follow whatsapp