UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर और यूपी के बड़े मुस्लिम नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आजम खान और उनका परिवार अब बुरी तरह से कानूनी शिकंजे में फंस चुका है. आलम ये है कि अब आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान की जेल भी अलग-अलग कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल आज सुबह तड़के 4.40 बजे अचानक पुलिस आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर जेल से बाहर लाई. इसके बाद उन दोनों को अलग-अलग गाड़ियों में बैठा दिया गया. आजम खान और उनके बेटे को देखकर लग रहा था कि उन दोनों को नहीं पता था कि पुलिस उन्हें कहां लेकर जा रही है? इसी बीच आजम खान ने अपने एनकाउंटर का शक भी जता दिया था. मगर अब खबर आई है कि आजम खान को पुलिस सीतापुर जेल लेकर गई है. इसका मतलब ये है कि आजम खान को रामपुर जेल से हटाकर सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है. आजम खान को भारी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल लाया गया है.
बेटे अब्दुल्ला को लेकर कहां गई पुलिस?
इसी के साथ पुलिस आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई जेल लेकर पहुंची है. पुलिस सुबह करीब 8 बजे अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई जेल लेकर पहुंची है. बता दें कि पुलिस ने आजम खान को सीतापुर और अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया है.
इसी के साथ आजम खान की पत्नी तंजीमा फातिमा को रामपुर जेल में ही रखा गया है. देखा जाए तो प्रशासन ने आजम परिवार के तीनों अहम सदस्यों को अलग-अलग जेल में भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 18 अक्टूबर 2023 को अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम खान को कोर्ट ने सात -सात वर्ष का कारावास एवं 50 हजार का जुर्माना लगाया था. कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस ने इन तीनों को रामपुर जेल भेज दिया था.
ADVERTISEMENT