आजम खान को तड़के सुबह गाड़ी में बैठाकर जेल से निकली पुलिस, सपा नेता ने जताया एनकाउंटर का डर

आमिर खान

22 Oct 2023 (अपडेटेड: 22 Oct 2023, 03:44 AM)

रामपुर जेल में बंद आजम खान और अब्दुल्ला आजम को आज तड़के सुबह जेल से बाहर लाया गया. इस दौरान आजम खान ने अपने एनकाउंटर का डर भी जताया. माना जा रहा है कि आजम और उनके बेटे को अलग-अलग जेलों में भेजा जा रहा है.

‘हाथ पैर तोड़कर ले चलो’ आजम खान ने जताया एनकाउंटर का डर, पुलिस सुबह अपने साथ लेकर कहां गई?

‘हाथ पैर तोड़कर ले चलो’ आजम खान ने जताया एनकाउंटर का डर, पुलिस सुबह अपने साथ लेकर कहां गई?

follow google news

Rampur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और रामपुर की जिला जेल में बेटे और पत्नी के साथ बंद आजम खान (Azam Khan News) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रशासन द्वारा आजम परिवार को अब अलग-अलग कर दिया गया है. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेलों में भेजा जा रहा है तो वहीं आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा रामपुर की जेल में ही रहेंगी.

यह भी पढ़ें...

दरअसल आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को देर रात करीब 4.30 बजे रामपुर जेल से बाहर लाया गया. सूत्रों की माने को आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान को प्रशासन द्वारा अलग-अलग जेलों में भेजा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आजम खान को सीतापुर जेल ले जाया जा रहा है तो वहीं अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई जेल भेजा जा रहा है. आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को रामपुर जेल में ही रोक लिया गया है. 

हमारा एनकाउंटर हो सकता है- आजम खान

आपको बता दें कि जब आजम खान को तड़के सुबह जेल से बाहर लाया गया तब उन्होंने मीडिया से बड़ी बात कही. आजम खान ने अपने एनकाउंटर होने का शक जताया. आजम खान ने कहा, हमारा एनकाउंटर हो सकता है. कुछ भी हो सकता है.

क्यों जेल में बंद है आजम परिवार

आपको बता दें कि बीते 18 अक्टूबर 2023 को अब्दुल्ला आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच आजम परिवार को रामपुर जेल में भेज दिया था. मगर अब आजम खान और उनके बेटे को अलग-अलग जेलों में भेजा जा रहा है. अब आजम परिवार के तीनों अहम सदस्य अलग-अलग जेलों में अपनी सजा काटेंगे.

पुलिस से आजम खान ने क्या-क्या कहा?

जब आजम और उनके बेटे को जेल से बाहर लाया गया तो आजम खान ने पुलिस से कहा कि वह गाड़ी में  बीच में नहीं बैठ पाएंगे. इस दौरान पुलिस ने आजम खान से कहा कि आप गाड़ी में बीच में बैठ जाइए. आजम खान ने कहा,  नहीं बिल्कुल नहीं बैठ पाएंगे. हम बीमार आदमी हैं. हमारी कमर ही इस काबिल नहीं. आप हमारी उम्र का तो ख्याल रखें. इस दौरान आजम खान ने पुलिस से ये भी कहा कि आप हमारे हाथ पैर तोड़ कर ले जाओ, लेकिन हम बीच में नहीं बैठ पाएंगे.

    follow whatsapp