Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) का आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी को सुबह से ही राजनेता, गणमान्य लोगों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक इसकी बधाई दे रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) ने पीएम को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. आजम खान ने कहा कि आज के दिन वो इस देश को शांति से चलाएंगे. प्यार, मोहब्बत, अमन कायम करेंगे और नफरत खत्म करेंगे.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी को इस अंदाज में किया बर्थडे विश
बता दें कि रविवार को गाजियाबाद पहुंचे आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. हाल में हुई आयकर विभाग की छापेमारी के बाद रविवार को सपा नेता आजम खान गाजियाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेता हरेंद्र चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कहा कि, ‘आज के दिन वो इस देश को शांति से चलाएंगे. प्यार, मोहब्बत, अमन कायम करेंगे और नफरत खत्म करेंगे. सत्ता रहे न रहे पीएम अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वो सब करेंगे जो इससे पहले किसी ने न किया हो, ऐसी हम उम्मीद करते हैं. वो इस देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं.’
IT रेड पर कही ये बात
वहीं हाल में हुई आयकर विभाग ने छापेमारी के बाद सपा नेता आजम खान ने कहा कि , ‘मैंने बहुत पहले कहा था कि फकीर के घर क्या मिलेगा. पहले दिन से सब ने कहना शुरू किया था कि कुछ नहीं मिलेगा. मेरे छोटे बेटे के पास 9000, बड़े बेटे के पास 2000 और मेरे पास साढ़े तीन हजार रुपये थे. साथ ही मेरी पत्नी के पास 4 लाख 30 हजार रुपये की कीमत के जेवरात थे और जो नहीं था वो हमारी दौलत है.’ वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव से साथ मिलने को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया. ऐसी स्थिति में सपा और अखिलेश यादव का साथ मिलने के सवाल पर कहा कि कठिन परिस्थितियों में अखिलेश यादव का 1000 प्रतिशत साथ मिलता है.
ADVERTISEMENT