उन्नाव पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जिले स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकताओं से मुलाकात की. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को आगे बढ़ाने और हर बूथ को मजबूत बनाने के निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT
इस दौरान उन्होंने यूपी टीईटी के पेपर लीक होने को लेकर कहा कि पेपर 28 को नहीं 27 तारीख को लीक हुआ था, मेरे पास रिकॉर्ड है कि पेपर 27 तारीख को लीक हुआ था. जिस जिले में हुआ, उस जिले का नाम भी सामने नहीं आया. पेपर लीक होने की जानकारी सुबह 10:30 बजे क्यों दी गई.
चंद्रशेखर ने कहा कि पेपर सरकार के चहेते लोगों, मंत्रियों, अधिकारियों ने लीक कराया, जो अपने चहेते लोगों को नौकरी देना चाहते हैं. चुनाव में किस तरह से वोट लूटा जाए उसका प्रबंध कर रहे हैं.
चंद्रशेखर ने कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत लड़ा जाएगा. हालांकि, बाकी चार स्टेट में चुनाव हैं, उन पर भी चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए पार्टी गठबंधन करेगी.
प्रयागराज हत्याकांड का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रयागराज में एक बच्ची और उसकी मां की रेप करके हत्या होती है. उसके पिता, उसके भाई की हत्या होती है. आज आजमगढ़ में क्या हुआ, तो यही रामराज है, जिसमें दलित, पिछड़ों की बहन-बेटियों के साथ अन्याय और अत्याचार होता है.
लखीमपुर खीरी केस: चंद्रशेखर आजाद बोले- यूपी पुलिस प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगे मजबूर
ADVERTISEMENT