BJP MlA Yogesh Verma News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ सरेआम मारपीट हो गई. बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में विधायक को थप्पड़ मार दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव से जुड़ा है, जिसमें मतदाता सूची को लेकर विवाद हुआ था. बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक पक्ष पर मतदाता सूची फाड़ने का आरोप लगाया था, जिसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बाद मारपीट हुई. वहीं, इस मामले को लेकर विधायक योगेश वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. जानें उन्होंने क्या कहा?
ADVERTISEMENT
यूपी Tak से बातचीत में विधायक योगेश वर्मा ने कहा, पहले हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल जी को मारा, उनका पर्चा फाड़ दिया. मैं जब उन्हें देखने गया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की. वकील अवधेश सिंह ने जिंदगी भर दलाली की है, उसके अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने मेरे गिरेबान के ऊपर हाथ डाला है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. मेरे साथ जब घटना हुई तब प्रशासन एक्टिव हुआ. अवधेश सिंह एंड कंपनी द्वारा लोगों के पर्चे फाड़े जा रहे हैं."
मामले पर अखिलेश ने ये कहा
इस मामले पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है. कोऑपरेटिव चुनाव में विधायक द्वारा की गई धांधली से क्रोधित हुए लोगों द्वारा जो शारीरिक गतिविधि (मारपीट) की गई है वो चर्चा का विषय बन गई है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है. वैसे भी चुनाव में धांधली बीजेपी की रणनीति बन गई है, जो बेहद निंदनीय है.
ADVERTISEMENT